- 7500 हजार से ऊपरअधिक की द्वीप संख्या वाले देश फिलिपींस में आज 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है।
- PHIVOLCS- Philippine Institute of Volcanology and Seismology के द्वारा यह सूचना दी गई है।
- यदि हम भूकंप की परिभाषा में जाएं तो,
भूगोल-
- कंपन वास्तव में कुछ और नहीं अपितु पृथ्वी अपनी आंतरिक संरचना में एक ऊर्जा का संतुलन बनातीं है।
- संतुलन बनाने के लिए वह उस पर स्थित स्थलमंडलीय प्लेट पर दबाव डालती है।
- यह दबाव पृथ्वी की आंतरिक संरचना में
स्थित दुर्बलता मंडल के माध्यम से “सांवहानिया
धाराओं” का निर्माण कर बनाया जाता है।
- परिणाम स्वरूप स्थलमंडल की प्लेटों में एक विचलन की स्थिति उत्पन्न होती है और वह स्थिरता आने तक हिल कर अपने स्थान को सुनिश्चित करती है।
यह ठीक उसी प्रकार है कि-
- बहुत अधिक लोगों की भीड़ में जब लोगों के मध्य बैठने का प्रयास करते हैं तो आगे-पीछे एवं दाएं-बाएं हिल कर हम किसी प्रकार अपना स्थान वहां बना लेते हैं।
- इस ऊर्जा संतुलन की स्थिति बनने तक ही भूकंप उत्पन्न होता है क्योंकि स्थलमंडल की प्लेट्स आपस में हिल्कर अपने स्थान को व्यवस्थित कर रही है
- इसी व्यवस्था में पृथ्वी के अंदर से गैसों के माध्यम से ऊर्जा निष्कासन संपन्न होता है।
- इसलिए हम देखते हैं कि यह स्थिति 5 सेकंड से औसत 5 मिनट तक हो सकती है।
- भूगोल का अध्ययन जब हम ऐतिहासिक पक्ष के साथ करते हैं तब हमको पता लगता है की भूगोल की दृष्टि से यहां पर दो-
- समुद्री प्लेट्स/ Oceanic Plates है
- एक प्रशांत महासागर/ Pacific Plates जबकि
- दूसरी फिलिपींस प्लेट/ Philippines plate.
- जब दो समुद्री प्लेटों के मध्य अभिसरण (Convergence) होता है जैसा कि उपरोक्त चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है तब जो-
- अधिक द्रव्यमान वाली,
- क्षेत्रफल में बड़ी एवं
- वृहद प्लेट है वह अधोगमन अर्थात Subduction कर नीचे की ओर दब जाती है।
- परिणाम स्वरूप अभिसरण के स्थान पर दोनों प्लेट्स एक दूसरे के साथ हिलती है एवं कंपन उत्पन्न होता है जिसे भूकंप कहते हैं।
इतिहास-
- ऐतिहासिक दृष्टि से तब हमको ज्ञात होता है कि प्रशांत महासागर और फिलिपींस प्लेट के मध्य यह अभिसरण निरंतर चलता रहता है और हमें ध्यान है पिछले माह- September- मे भी फिलिपींस में भूकंप आया था।
- जब भी दो प्लेट समुद्री प्लेट अभिसरण करती
है तब उस स्थान पर “गर्त/ Trench”
एवं “चांपिय ज्वालामुखी दीप समूह/ Archipelago”
का निर्माण होता है।
- और हम जान पाते हैं कि फिलिपींस एक चांपिय दीप समूह का उदाहरण है जो कि विश्व के पांच बड़े दीप समूहों में से एक है।
- जापान दीप समूह
- इंडोनेशिया दीप समूह
- अंडमान एवं निकोबार दीप समूह तथा
- कैरेबियन द्वीप समूह
आर्थिक पक्ष-
- भूकंप का आना एक प्राकृतिक घटना है तथा वास्तविकता यह है यदि भूकंप नहीं आता है तब यह पृथ्वी के लिए अधिक हानिकारक होगा।
- क्योंकि ऊर्जा का संतुलन एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया स्थिर हो जाएगी।
निष्कर्ष
- अब मूल प्रश्न है कि मनुष्य भूकंप से
क्यों घबराता है?
- इस प्रश्न का मूल उत्तर भूकंप के आने में नहीं अपितु भूकंप के आने के पश्चात जो विध्वंस होता है इसमें छुपा हुआ है।
- इसलिए आवश्यकता है इस प्रकार के निर्माण कार्य को करने की है जो भूकंप के बल को सुगमता के साथ सहन कर सके।
- इसी के उत्तर में आप देखेंगे कि अब जो
अट्टालिका अर्थात Building बनती है उनमें “अब भूकंप रोधी स्तंभ / Earthquake resistance pillar”
बनाना अनिवार्य कर दिया है।
- क्योंकि भूकंप एक प्राकृतिक घटना है इसलिए मनुष्य को ही अपनी सुरक्षा अपने अधिवास में सुनिश्चित करनी होगी।
- इस उपाय के माध्यम से हम इस आर्थिक पक्ष की हानी को रोक सकते हैं।
सुनामी-
- फिलिपींस के मौसम विभाग -PHIVOLCS- द्वारा सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई है।
- क्योंकि रिक्टर मापक्रम/ Richter Scale पर सात (07) अथवा ऊपर की तीव्रता का भूकंप विनाशकारी माना जाता है।
- जिसमें अट्टालिका एवं अन्य रचनाओं का विध्वंस तो होता ही है लेकिन समुद्र में
भी हलचल उत्पन्न होती है।
- परिणाम स्वरूप,
समुद्र की स्थलाकृति से प्रभावित होकर, समुद्र
में लहरों का निर्माण होता है जो की सामान्य लहर ना होकर हानिकारक विध्वंस करने
वाली लहरें होती है इन्हें ही सुनामी कहा जाता है।
- विध्वंसकारी क्योंकि मनुष्य का बल उनके समक्ष कम पड़ जाता है और इसलिए यह तटीय क्षेत्र पर अत्यधिक
- मानवीय,
- वन्यजीव एवं
- आर्थिक हानि पहुंचती है।
भविष्य क्या?
- क्योंकि भूकंप आने प्राकृतिक घटना है इसलिए यह भविष्य में भी आता रहेगा।
- हां मनुष्य इसकी तीव्रता को नियमित कर सकता है।
- जितनी अधिक "वैश्विक तापन Global Warming" होगी उतना अधिक भूकंप आएगा।
- क्योंकि समुद्री जलस्तर बढ़ने पर
स्थलमंडलीय प्लाटों पर अधिक हलचल होगी।
- तो हम भूकंप को नियंत्रित नहीं कर सकते किंतु नियमित कर सकते हैं।
रविवार, 14 सितंबर 2025
-भारत-पाकिस्तान एशिया कप/Asia Cup मैचमैच आज कहां होगा
- आज भारत और पाकिस्तान का एशिया कप /ASIA
CUP के अंतर्गत दुबई/DUBAI में आज शाम 8:00 बजे क्रिकेट मैच है
- भारत सरकार के द्वारा पहलगाम/ Pahalgamआतंकवादी हमले के विरुद्ध एक कठोर निर्णय नीतिगत रणनीति के अंतर्गत लिया गया और हमने ऑपरेशन से सिंदूर किया
- युद्ध के साथ तथा इसके बाद भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री के माध्यम से ये उद्घोषणा कराई गई की अब आतंकवादी और उसके पोषण करने वाले राज्य में विभेद नहीं किया जाएगा
- इसका सीधा सा अर्थ यह हुआ चूँकि पाकिस्तान आतंकवाद का भरण पोषण करता है इसलिए पाकिस्तान राज्य को भी आतंकवाद की श्रेणी में रखा गया है
विरोध होने का
उचित कारण- अर्थव्यवस्था का चक्र??
- किसी भी प्रकार की गतिविधि करने के लिए धन की आवश्यकता होती है
- तो यदि आतंकवाद संबंधी गतिविधि करनी है तो धन अवश्य लगता होगा
- क्योंकि भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पोषण करने वाला राज्य है इसका अर्थ कि राज्य ही आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन उपलब्ध करवा रहा है।
- अब प्रश्न उठता है कि राज्य के पास धन आता कहां से है तो अनेक स्रोत होते हैं किसी भी राज्य के पास धन अर्जन करने के लिए
- वह किसी प्रकार का ् शुक्ल हो,
प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कर हो, पूंजीगत आय हो
या अन्य नाना प्रकार के उपक्रम।
- एशिया महाद्वीप में बड़े स्तर पर क्रिकेट का खेल खेला जाता है जहां भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश तीन वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के संबंध में प्रभाव रखने वाले देश हैं।
- भारत का बीसीसीआई/BCCI विश्व का सबसे पूंजीगत संपन्न अमीर क्रिकेट बोर्ड है और इसकी राजस्व का
एक भाग भारत सरकार के पास जाता है।
- इसके साथ ही जो अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञापन और अन्य सेवाएं होती है उसका शुल्क भी भारत सरकार के पास जाता है।
- और इसके साथ ही जो आय एक छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े अधिकारी तक होती है एवं जो अप्रत्यक्ष रूप से पूरी अर्थव्यवस्था में पैसे का वितरण होता है वह संपूर्ण धन भारतीय अर्थव्यवस्था में लगता है।
तो-
- अब यही बात पाकिस्तान राज्य के विषय में भी कहीं जा सकती है और
- जब वह संपूर्ण धन पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में लगेगा
तो एक प्रकार से वह राज्य की कमाई है और इसी कमाई के माध्यम से “आतंकवाद प्रायोजित” पाकिस्तान के माध्यम से किया
जाता है।
- तो यदि यह तथ्य सही है तो यह निश्चित है कि जब भारत पाकिस्तान के साथ आज शाम क्रिकेट मैच खेलेगा तो उससे होने वाली आय से पाकिस्तान राज्य लाभान्वित होगा और वह पुनः निरंतर के समान आतंकवाद को पोषित करने का कार्य करेगा।
- और यह आतंकवाद केवल भारत के विरुद्ध है तो "क्या हम अपने ही पैसे से अपने ही देश पर आतंकवादी गतिविधि करवाने का धरातल तैयार कर रहे हैं"।
भारत सरकार से
क्या अपेक्षा थी?-
- प्रश्न सीधा प्रधानमंत्री से है, क्योंकि
- हम जानते हैं इस देश के सबसे अधिक शक्तिशाली व्यक्ति वर्तमान के प्रधानमंत्री आदरणीय तथा माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी हैं।
- ऐसा हो ही नहीं सकता कि उनकी अनुमति के बिना यह निर्णय लिया गया होगा।
"प्रश्न यह है कि किन परिस्थितियों के अंतर्गत भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हम एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलेंगे।"
भारतीय जनमानस की
मानसिक स्थिति क्या है?
- प्रश्न यह है कि किन परिस्थितियों के अंतर्गत भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हम एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलेंगे।
- "अब प्रतीक्षा इस बात की है की क्या उत्तर भारत को मिलता है"।
- यदि भारत चाहता तो यह निर्णय संप्रभु तरीके से ले सकता था और विश्व की ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो इस बात के लिए हमको रोक सके या हमारी निंदा भी कर सके।
- क्योंकि ऐसा हमने पहलगाम आतंकवादी हमले के पश्चात सिंधु जल समझते को निरस्त करके वैश्विक स्तर पर दिखला दिया है।
"बात सारी यहां पर आ गई है कि हमने यह
निर्णय किन परिस्थितियों में लिया है और निश्चित रूप से एक स्पष्ट उत्तर जानने का
अधिकार भारत रखता है।"
सोमवार, 8 सितंबर 2025
नेपाल का हिंसक युवा प्रदर्शन-
- नेपाल/Nepal युवाओं
द्वारा "Gen-Z नाम" से हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है।
- अब अत्यधिक हिंसक हो गया है।
कारण-
- वर्ष 2024 में नेपाल सरकार के द्वारा एक विधि अधिनियम " Social Media Act, 2081" बनाया गया
- जिसके अनुसार 26 सोशल मीडिया प्लेटफार्म -EX
- Facebook,
- X,
- Instagram,
- WhatsApp, and other को अपने आप को एक कंपनी के रूप में नेपाल सरकार के पास पंजीकृत करवाना होगा।
- इस कंपनी अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक
कंपनी को “कार्यकारी अधिकारी/ Executive
Officer” तथा “संपर्क अधिकारी/Public
Relation Officer” की नियुक्ति करनी होगी।
- जब ऐसा 02/09/2025 नहीं हो पाया तब नेपाल सरकार के द्वारा इन पर प्रतिबंध लगा दिया।
- परिणाम स्वरुप युवाओं ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन मानकर विरोध प्रदर्शन करना प्रारंभ किया।
यदि हम इसे 1857 की क्रांति के एक पक्ष के
साथ तुलना करें-
- तो वहां पर जो त्वरित कारण था वह आयुध के अंतर्गत गौं मांस की उपस्थिति एक त्वरित कारण बना।
- लेकिन हम जानते हैं कि ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध एक “सामाजिक तथा आर्थिक अत्याचार” ऐसे अनेक कारण थे
- जो कि वर्षों से सुलग रहे थे और उनको चिंगारी त्वरित
कारण ने दी।
अब यहां पर भी हम इस प्रदर्शन के पीछे के कारण को "त्वरित कारण" तथा "संलग्न कारण" के साथ देख सकते हैं
- नेपाल सरकार का व्याप्त भ्रष्टाचार,
- बढ़ती मुद्रास्फीति दर
- सार्वजनिक संसाधनों की अनुपस्थिति
- बढ़ती हुआ बेरोजगारी की दर, तथा
- एक असंतुष्ट मन की स्थिति।
- वर्तमान कोहली सरकार की चीन के साथ निकटता परिणाम स्वरूप चीन / China का नेपाल में बढ़ता हस्तक्षेप।
- और इस प्रकार युवाओं के मन में एक भ्रम की स्थिति कि चीन के हस्तक्षेप के विरुद्ध सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना चाहती है।
परिणाम स्वरुप -
- वर्तमान में यह प्रदर्शन युवा शक्ति के माध्यम से नेपाल में चल रहा है भारत के लिए एक चिंताजनक विषय है?
- यद्यपि श्रीलंका बांग्लादेश के विरुद्ध यहां के कारण विपरीत स्थिति के हैं।
यह वास्तव में लड़ाई चीन और अमेरिका (America) की है
और नेपाल इसका एक “मध्यवर्ती राज्य Buffer
State” बनकर सामने आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें